अरबपति एलन मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला भारत में जल्द ही अपनी पहली कार लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक शोरूम के लिए 4003 स्कायर फुट का स्पेस किराए पर लिया है.
Tesla Showroom in India: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत में एंट्री कर सकती है. पिछले कई महीनों से मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टेस्ला के इलेक्ट्रिक व्हीकल Model Y को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. ऐसे में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिकी कंपनी जल्द ही भारत में एंट्री कर रही है.अरबपति एलन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल टेस्ला भारत में आने के बाद अपने पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल Model Y को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है. हालांकि ऐसा हो सकता है कि कंपनी अपनी मॉडल वाई कार को भारत में किसी ओर नाम से लॉन्च करे.
भारत को लेकर क्या है टेस्ला की प्लानिंग?
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला की रणनीति शुरुआत में पूरी तरह से CBU मॉडल्स पर फोकस्ड होगी, जिसमें Model Y और Model 3 जैसी इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल है. वहीं, इसकी कीमत की बात करें तो भारत में टेस्ला पर लगने वाले टैक्स इसकी ईवी के कीमतों को प्रभावित कर सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि टेस्ला की भारत में पहली ईवी मॉडल वाई की कीमत करीब 60-70 लाख रुपये के बीच होगी. जो भारत में प्रीमियम कार कंपनियों जैसे मर्सिडीज, BMW, Volvo और BYD के अलावा अन्य कार कंपनियों से मुकाबला करेगी.